PURNIA NEWS, आनंद यादुका : इंडिया गठबंधन के द्वारा आहूत बिहार बंद का भवानीपुर प्रखंड में ब्यापक असर रहा । बुधवार की सुबह से ही इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता एकसाथ सड़क पर उतर यातायात पूर्णतः बंद कराने का काम किया । इस दौरान घटक दल के नेताओं ने एसएच 65 पर सर्वोदय आश्रम चौक के पास जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सड़क पर बैठ यातायात बंद कराने का काम किया । बंद कराने में मुख्य रूप से कांग्रेस, राजद, वामदल एवं पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के समर्थक शामिल थे । इंडिया गठबंधन के द्वारा बुधवार को यातायात बंद कराने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।
वहीं सर्वोदय आश्रम चौक पर धरना पर बैठे इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का बहिष्कार करने की बात कही । इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ० जमशेद आलम, छात्र नेता संजीव कुमार उर्फ छैला यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो० आसिफ उर्फ मिंटू, सांसद प्रतिनिधि शोभाकांत यादव, भगवान पंडित, पूर्व मुखिया मतीउर रहमान उर्फ मत्तो भाई सहित इंडिया गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे । दोपहर बाद बंद समर्थकों ने सड़क जाम हटाया , जिसके बाद यातायात आरम्भ हुआ ।