PURNIA NEWS : भवानीपुर पहुंचे जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
PURNIA NEWS,आनंद यादुका : पूर्णियाँ जिलाधिकारी अंशुल कुमार बुधवार को भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार भवानीपुर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर संतोष जताते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा की प्रशंसा किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची अपलोड करने में लगे कर्मियों से इस संबंध में आवश्यक पूछताछ करने का काम भी किया । निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे लगे सभी अधिकारियों एवं सभी कर्मियों को एक साथ संबोधित करने का काम किया और आवश्यक दिशा निर्देश देने का काम भी किया । जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग अपने-अपने दायित्व का सही तरीके से निर्वाहन करें ताकि एक भी मतदाता छूटे नहीं ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ मतदाता के घर-घर जाकर मतदाता सूची से सम्बंधित आवश्यक कागजात लेने का काम करें और प्रखंड मुख्यालय में इसे सही तरीके से निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने का काम करें । इसके बाद जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची अपलोड करने में लगे सभी कर्मियों के खाने की व्यवस्था आवश्यक रूप से करें और बीएलओ सुपरवाइजर को मतदाता फार्म लाने के लिए उनके वाहन में तेल डलवाने का काम भी करें । साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे कोताही बरतने वाले किसी सूरत में नहीं बक्शे जाएंगे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ धमदाहा एसडीओ अनुपम, धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी, भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, सीओ ईशा रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी, एडीएम शिलिमा भी मौजूद थे ।