ARARIA NEWS, प्रिंस(अन्ना राय) : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज समाहरणालय परिसर से किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा छ: जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी रथ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों यथा नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट,तथा सिकटी में भ्रमण कर आम मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
इन रथों के माध्यम से ऑडियो संदेशों, पोस्टर, बैनर आदि के जरिए लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार वे गणना प्रपत्र भर सकते हैं, बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं, तथा समय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रथ प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, पंचायतों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रुककर जागरूकता संदेश देंगे। वही, इस मौके पर अररिया अपर समाहर्ता , उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया, सहायक कोषागार पदाधिकारी अररिया, एवं निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया उपस्थित थे।