अररिया

ARARIA NEWS : धरातल पर उतर रहा है ‘नया अररिया’ का सपना- सांसद प्रदीप कुमार सिंह

ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : बिगत वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में मेरे सफल प्रयास से आज अररिया में अनेकानेक विकास के कार्य किए गए। रेल- सड़क- शिक्षा- स्वास्य्क सभी क्षेत्रों में आज अररिया की जनता के अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है, परिवर्तन की यह बयार लोगों में विश्वास पैदा कर रहा है, हाल ही में बिहार सरकार द्वारा रामपुर कोदरकट्टी अररिया में बनने वाला मेडिकल कॉलेज जिला की सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, ज्लद ही मेडिकल क़ॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा… 2019 के चुनाव में अररिया को रेलवे का हब बनाने का मेरा वादा अब पूरा होते दिखाई दे रहा है, अररिया – गलगललिया रेल लाईन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जल्द ही प्रधानमंत्री जी इस रेलमार्ग का शुभारंभ होना है , अररिया- सुपौल रेल लाइन निर्माण कार्य , फॉरबिसगंज से सहरसा रेल लाइन पर हुए अमान परिवर्तन कार्य, जोगबनी में बन रहा वाशिंट पिट, अररिया- रानीगंज मार्ग पर बना रेल ओवर ब्रिज एंव फारबिसगंज में बनने वाला रेल ओवर ब्रिज के साथ ट्रेनों में हो रही बढ़ोतरी इस बात का जीता –जागता प्रमाण है, अभी हाल में रेल मंत्रालय द्वारा जोगबनी से तमिलनाडु सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, आगामी सावन माह में शिव भक्तों का उत्साह देखते हुए 10 जूलाई से अररिया से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है, जोगबनी में बन रबहे वाशिंट पिट के निर्माण होते ही लंबी दूरी की कई अच्छी रेलगाड़ियां शुरू होने वाली है… करीब एक दशक पूर्व बाढ़ प्रभावित इलाका होने की वजह से अररिया की जनता अच्छी सड़कों पर चलने से वंचित थी, लेकिन आज हमारे अथक प्रयास से अररिया-गलगलिया फोरलेन पर जगमगाती रौशनी लोगों के मार्ग में उजियारा फैला रही है, जिला के चारों ओर बन रहा हाईवे के साथ जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाली सड़कों का चौड़ीकरण एंव उच्च व आधुनिक तकनीक से बना पुल नया अररिया के लक्ष्य को मजबूती देने के साथ अररिया के जन-मन का सपना साकार कर रहा है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में अबतक 1000 किमी से अधिक नई स़ड़कों का निर्माण किया जा चुका है, करीब 500 से अधिक पुल- पुलियों का निर्माण किया जा चुका है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अररिया में इस योजना द्वारा 6 लाख 35हजार पांच सौ से अधिक परिवारों यानि करीब 28 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अररिया जिला के करीब 2.70 लाख से अधिक किसान भाइयों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अररिया में करीब 4 लाख 41 हजार परिवार के मुखिया को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है ।जिसमें 70 प्रतिशत महिला शामिल हैं।प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हमारे अररिया में 3 लाख 10 हजार घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें करीब 2 लाख से अधिक आवास बनकर तैय़ार हो चुका है। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीते कुछ सालों में अररिया जिला में लक्ष्य अनुसार 100 प्रतिशत सफलता के साथ अबतक करीब 3 लाख 50 हजार शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हमारे जिला अररिया में अबतक 2000 से अधिक वेंडरों को लाभ दिया जा चुका है एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिले में अबतक चार लाख से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल कार्यशैली पर जिस तरह आज देशवासियों को मोदी है तो मुमकिन है पर भरोसा है उसी तरह अररिया की जनता को प्रधानमंत्री मोदी जी नेतृत्व में नया अररिया- विकसित अररिया का सपना सच लगने लगा है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *