पूर्णिया

PURNIA NEWS : बारिश से मोहनपुर बाजार जलजमाव से लबालब, लोगों ने बीडीओ, विधायक से जलनिकासी की लगायी गुहार

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में बसे व्यवसायिक बाजार मोहनपुर बाजार बारिष में जलनिकासी का प्रबंधन नहीं रहने से पूरा बाजार जलमग्न होने लगा है, जिससे बाढ जैसी हालात हो गई है । । यह तो अभी शुरूआत है, यह दृश्य अक्तूबर तक देखने को मिलनेवाला है । इसको लेकर बाजारवासियों ने बीडीओ एवं विधायक को पत्र के माध्यम से जलनिकासी के लिए गुहार लगायी है । यह बता दें कि पिछले 2018 से ही रूपौली मोहनपुर होते हुए लालगंज तक सडक का निर्माण हो रहा है । इसबीच सडक निर्माण में शिथिलता को देखते हुए, विधायक शंकर सिंह के प्रयास से फिर से सडक का निर्माण शुरू हो गया है । इससे सडक जब उंची होने लगी है, तब बाजार अब नीचे हो गया है तथा जैसे ही थोडी भी वर्षा होती है, जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से वर्षा का पानी बाजार जानेवाली सडक एवं दुकानों में घुसने लगा है, जिससे बाजारवासी काफी परेशानी में पड गए हैं ।

इसी को लेकर बाजारवासियों ने सरपंच गौतम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक आवेदन बीडीओ एवं विधायक शंकर सिंह से जलनिकासी का प्रबंध करने की गुहार लगायी है । मौके पर सरपंच ने बताया कि बाजारवासियों के लिए यह बहुत बडी समस्या हो गई है । पहले बाजार का पानी मुख्य सडक पर निकल जाता है, परंतु अब जब सडक निर्माण से सडक उंची हो गई है, तब वर्षा का पानी बाजार की सडकों पर ही जम गया है, जिससे बाजारवासियों का निकलना ही नहीं, बल्कि दुकान खोलना भी मुश्किल हेा गया है । उन्होंने विधायक एवं बीडीओ से मांग की कि वे अविलंब इस समस्या से मुक्ति दिलवाएं, ताकि बाजारवासियों सहित यहां आनेवाले ग्राहकों की परेशानी दूर हो सके ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *