पूर्णिया

PURNIA NEWS : बेहतर मक्का उत्पादन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने भवानीपुर के किसान को किया सम्मानित

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : बेहतर मक्का उत्पादन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने भवानीपुर के किसान को दिल्ली में सम्मानित किया है । यह बता दें कि जिले से बेहतर कृषि प्रबंधन एवं मक्का फसल को उच्च तकनीक से ऊपजाने को लेकर भवानीपुर प्रखंड के भुरकुंडा गांव के अखिलेश सिंह को नामित किया गया था, जिन्हें दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया है।
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित भारत मक्का शिखर सम्मेलन का 11वां संस्करण भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के सहयोग से दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में जिला से एक मात्र प्रतिष्ठित किसान भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के भुरकुंडा ग्राम निवासी अखिलेश सिंह का चयन किया गया था। कोशी और पूर्णिया जिला में बेहतर रबी फसल मक्का उत्पादन के परिप्रेक्ष्य में अखिलेश सिंह को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया । वहीं सम्मानित करते हुए, मंच साझा करने का अवसर दिया।

किसान अखिलेश सिंह यहाँ के किसानों द्वारा कैसे अधिक-से- अधिक मक्का का पैदावार किया जाता है, इस विचार को पटल पर रखा । अपने सम्बोधन में साफ शब्दों में बयां किया कि कारटेवा एग्री साइंस के आने से कोसी, सीमांचल, खासकर पूर्णिया में रबी फसल मक्का उत्पादन में एक नयी क्रांति आई है। उन्होंने मंच से किसानों की समस्या जैसे मक्का उत्पादन के बाद मंडी का अभाव , मक्का आधारित उद्योग संयंत्र का अभाव आदि से केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया । उनकी पीड़ा को सुनकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाधान की बात कह, आश्वासन मिला । वहीं उन्होंने कोसी क्षेत्र के सभी किसान भाइयों की ओर से कार्टेवा एग्री साइंस पायोनियर के वैज्ञानिक अमरेन्द्र कुमार, टी एस एम अभिजित झा एवं मिथिलेश कुमार का धन्यवाद ज्ञापन किया । जिन्होंने इस राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने और सम्मानित होने का मौका दिया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *