पूर्णिया

PURNIA NEWS : विहिप बजरंगदल सेवा सप्ताह के तहत किया वृक्षारोपण का कार्यक्रम का हुआ आयोजन

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : विहिप बजरंगदल सिर्फ देशप्रेमी, मानवप्रेमी ही नहीं है, बल्कि वह प्रकृतिप्रेमी भी है तथा इसको भी संतुलित करने का हमेशा प्रयास करता रहता है । उक्त बातें विहिप बजरंगदल के जिला सुरक्षा प्रमुख अभिनवराज केशरी ने टीकापटी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए कही । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत संयोजक अमित कुमार केशरी एवं बघवा के सह संयोजक कुमार हृशभ कुमार ने की । इस संबंध में सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि विहिप बजरंगदल सिर्फ देशप्रेमी, मानवप्रेमी ही नहीं है, बल्कि वह प्रकृतिप्रेमी भी है तथा इसको भी संतुलित करने का हमेशा प्रयास करता रहता है । सभी को मालुम है कि इंसानों द्वारा प्रकृति का हर तरह से दोहन किया जा रहा है, जिससे यह काफी असंतुलित हो गई है ।

इस परिस्थिति में जबतक पेड नहीं लगाए जाएंगे, तबतक इसका संतुलन नहीं बन पाएगा । कुछ इसी को लेकर दल ने जीव कल्याण एवं प्रकृति को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहा है । टीकापटी की बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने का वचन लिया । इसका शुभारंभ टीकापट्टी गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पौधा लगाकर किया गया । इस अवसर पर टीकापट्टी पंचायत संयोजक अमित कुमार केशरी, बघवा के सह संयोजक कुमार हृशभ, प्रदीप कुमार, सौरभ कुमार, मुकुन सहनी, गुलशन राठोर, मनीष सैनी, रिशवराज केशरी, गुरूशरण केशरी, दिगंबर कुमार, मनीष तिवारी सहित दर्जनों कार्यकतर्ता उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *