पूर्णिया

PURNIA NEWS : अवैध रूप से बिजली चोरी करते दो धराए, हुई प्राथमिकी दर्ज, चोरी करनेवालों में हडकंप

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड में बिजली चोरी की लगातार शिकायत पर बिजली विभाग का डंडा चला है तथा अवैध रूप से स्मार्ट मीटर को पूर्णतः तोडकर बायपास करते हुए तथा टोका लगाकर बिजली जलाते दो लोगों पर विभाग ने थाना मंे मामला दर्ज कराया है । इससे बिजली चोरी करनेवालों में हडकंप मच गया है । इस संबंध में विभागीय जेई आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रूपौली थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव में दो व्यक्ति अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे हैं । उन्होंने तत्काल उनके सहित विभाग के पांच सदस्यीय छापामार दल आकाश कुमार, मंतोष कुमार, टिंकु कुमार मंडल एवं नवल कुमार का गठन किया गया तथा गिद्धा गांव में धावा बोला गया । सबसे पहले गिद्धा गांव के सतीशचंद्र राय पिता फोकिल राय के यहां धावा बोला गया, वहां प्रीपेड मीटर को तोडकर तथा पूरी तरह से क्षति पहुंचाकर मीटर बाइपास करते हुए 589 वाट भार की चोरी किया जा रहा था ।

इनके द्वारा 19274 रूपये की क्षति पहुंचायी गई है, इसके अलावा उनपर 1900 रूपये का बिजली बकाया भी है । इस तरह उनसे 21174 रूपये की वसूली करनी है । ठीक इसी तरह दूसरी सूचना पर गांव के ही कुमार गौरव पिता जीतेंद्र देशभक्त के यहां धावा बोला गया । वे अपने विद्यालय में बिना किसी वैद्य कागजात का बिजली उपयोग कर रहे थे । उन्होंने मेनलाइन में टोका लगा रखा था । उनके द्वारा 156 वाट भार की बिजली चोरी की जा रही थी । उनके द्वारा 22211 रूपये की क्षति पहुंचायी गई है । इसको लेकर दोनों के खिलाफ थाना में विद्युत अधिनियम की धारा 135 सहित सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने चोरी करनेवाले सभी लोगों से अपील की कि वे सावधान हो जाएं, विभाग की उनपर कडी नजर है । वे वैद्य कनेक्शन लें तथा चैन की निंद सोएं तथा समय से बिल जमा करते रहें ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *