ARARIA NEWS, प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन अररिया द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में SDRF एवं आपदा मित्रों के द्वारा अररिया अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला एवं लालजी उच्च विद्यालय, रानीगंज में बच्चों को वज्रपात एवं डूबने से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। उक्त मॉकड्रिल कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वज्रपात के दौरान “क्या करें, क्या न करें” तथा पानी में डूबने से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।
क्या करें के तहत बताया गया कि ठनका/वज्रपात/बिजली गिरने से बचाव हेतु घर के अंदर बिजली से संचालित उपकरणों को बंद कर दें। यदि आप खुले में हैं तो यथाशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण लें। यदि जंगल में हों तो बौने एवं घने पेड़ों की शरण में चले जाएं। यदि आप कार/बस अथवा वाहन के अंदर हैं तो वहीं रहना सुरक्षित है। वहीं क्या ना करें के तहत ऊंचे वृक्ष, ऊंची इमारतें एवं टेलीफोन/बिजली के खंभे के पास खड़े न रहें। पानी के अंदर न रहें और पुल, झील एवं छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाये। प्लंबिंग तथा लोहे के पाइपों को न छुएं। बिना छत वाले वाहन के नजदीक न रहें। इस मौके पर सहायक अररिया आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे, प्राधिकरण के प्रतिनिधि, SDRF के जवान, आपदा मित्र आदि उपस्थित थे।