पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू, मेरिट लिस्ट के बाद चरणबद्ध तरीके से होगा प्रवेश

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी मेरिट सूची के उपरांत नामांकन प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए एक स्पष्ट चरणबद्ध प्रक्रिया निर्धारित की है ताकि चयनित छात्र/छात्राएं बिना किसी भ्रम के नामांकन करा सकें।

नामांकन की प्रक्रिया इस प्रकार है:

1. चयन की जांच और चयन पत्र डाउनलोड:
छात्र-छात्राएं सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर यह देखें कि वे चयनित हुए हैं या नहीं। चयनित होने की स्थिति में वे Selection Letter डाउनलोड कर संबंधित कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन आवेदन का प्रिंटआउट एवं सभी आवश्यक स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर मूल प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराएं।

2. प्रमाण पत्रों का सत्यापन:
कॉलेज के नामांकन एवं शैक्षणिक आलेख सत्यापन प्रकोष्ठ द्वारा आवेदन में भरी गई सभी जानकारियों एवं अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।

3. पेमेंट की प्रक्रिया:
कॉलेज द्वारा पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही नोडल पदाधिकारी द्वारा नामांकन को Validate किया जाएगा। उसके पश्चात ही छात्र ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकेंगे।

4. हेल्प डेस्क की सुविधा:
सभी कॉलेजों में हेल्प डेस्क सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिन छात्रों का आवेदन त्रुटिपूर्ण या अपूर्ण है, वे प्रथम मेरिट लिस्ट के नामांकन पूर्ण होने के बाद हेल्प डेस्क पर जाकर सुधार करा सकते हैं, तभी वे द्वितीय मेरिट सूची में शामिल हो पाएंगे।

5. चयन से वंचित छात्रों के लिए अवसर:
जिन छात्रों का नाम त्रुटियों की वजह से मेरिट सूची में नहीं आया है, उन्हें भी एक और अवसर दिया जाएगा। वे भी निर्धारित समय में आवेदन सुधार कर नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

6. सुधार हेतु पोर्टल की जानकारी:
पूर्णांक, प्राप्तांक और प्रतिशत में सुधार के लिए विश्वविद्यालय ने 18 जून 2025 को सूचना जारी की थी तथा 29 जून से 4 जुलाई तक पोर्टल खोला गया था। इसकी जानकारी वेबसाइट और अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक की गई थी।

प्रत्येक कॉलेज में “नामांकन एवं शैक्षणिक आलेख सत्यापन प्रकोष्ठ” की स्थापना

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक कॉलेज में 5 सदस्यीय Admission and Academic Documents Verification Cell गठित किया गया है, जिसके अंतर्गत:

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संबंधित कॉलेज के प्राचार्य होंगे। संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया उनके नेतृत्व में संचालित होगी।

सभी कॉलेजों को समीक्षा पोर्टल की लॉगिन आईडी दी गई है, जिससे चयनित छात्रों की सूची देखी जा सकती है।

तीसरे सदस्य हेल्प डेस्क प्रभारी होंगे, जहां छात्रों के मार्गदर्शन हेतु इंटरनेट, कंप्यूटर इत्यादि की व्यवस्था रहेगी।

चौथे सदस्य द्वारा छात्रों के पंजीयन (ABC ID) और विभिन्न स्कॉलरशिप (MIC, MDC) की जिम्मेदारी निभाई जाएगी।

पाँचवें सदस्य का कार्य शैक्षणिक एवं जाति प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन और शुल्क भुगतान विवरण का मिलान करना रहेगा।

पंजीयन, दस्तावेज सत्यापन, और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से करनी होगी, अन्यथा छात्र-छात्राएं नामांकन प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *