पूर्णिया

PURNIA NEWS : साधना देवी की साधना रंग लायी, बनीं पंचायत समिति सदस्य

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड में एकमात्र पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में साधना देवी की जनता के प्रति समर्पित साधना रंग लायी तथा वह पंचायत समिति पद के लिए चुन ली गई हैं । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमा देवी को 301 मतों से पराजित किया तथा जीत का हार अपने गले पहन ली हैं । साधना देवी को 728 मत एवं दूसरे नंबर पर आयीं उमा देवी को 427 मत मिले थे । उन्हें निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार ने प्रमाण-पत्र सौंपा तथा शुभकामनाएं दी । इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीओ अनुपम एवं एसडीपीओ संदीप गोल्डी भारी पुलिसबल के साथ मौजूद थे । साधना देवी के जीत का लाउडस्पीकर से जैसे ही घोषणा की गई, वैसे ही उनके समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा उन्होंने अबीर-गुलाल से अपनी खुशियों का इजहार किया ।

मौके पर साधना देवी ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं, बल्कि आम जनता की जीत है, वे इसके लिए सभी मतदाताओं को जीत की बधाई देती हैं । यह बता दें कि लक्ष्मीपुर छर्रापटी पंचायत में पूर्व में पंचायत समिति पद के लिए चुनाव हुआ था, परंतु पत्नी के आशा कार्यकत्र्ता होने के कारण जीते हुए प्रत्याशी सर्वेश्वर शर्मा को इस्तिफा देना पडा था । इसी को लेकर यह पद खाली हो गया था ।

इसको लेकर चार महिला प्रत्याशी चुनाव लड रही थीं । इसमें परिणाम आने पर साधना देवी, पति विनोद शर्मा को 728 मत, उमा देवी, पति चंदेश्वरी मंडल को 427 मत, पार्वती देवी, पति रघुनंदन साह को 384 मत एवं सीता देवी, पति अजीत कुमार मंडल को 356 मत मिले । चुनाव में सभी बुथों पर कुल 3316 मतदाता थे, जिसमें 867 पुरूष एवं 1038 महिला, कुल 1895 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था । चुनाव परिणाम को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए थे । इस अवसर पर सैकडो की संख्या में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *