PURNIA NEWS : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को प्रति माह ₹1100 की बढ़ी हुई राशि प्रदान की गई, जिसे लेकर पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल में “पेंशन महोत्सव” का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सीडीपीओ बनमनखी तथा अन्य पदाधिकारियों ने लाभुकों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
पेंशनधारियों ने पेंशन राशि में हुई बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर करते हुए इसे सरकार की संवेदनशील पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह बढ़ी हुई राशि उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी और उन्हें अधिक आत्मनिर्भर बनाएगी।