PURNIA NEWS : पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर दिए निर्देश
PURNIA NEWS : पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण संरचनात्मक परियोजनाओं का लगातार निरीक्षण एवं समीक्षा किया जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो सके। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के साथ उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद संवेदक और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य तय समय में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान टर्मिनल बिल्डिंग, चहारदीवारी और मुख्य सड़क से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली संपर्क पथ की प्रगति की भी समीक्षा की गई। साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों की नियमित निगरानी और अनुश्रवण सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया।