PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पहली बार नई दर से पेंशन वितरण को लेकर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों और राजस्व गांवों में आयोजित किए गए। समाज कल्याण विभाग, पटना के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित इन शिविरों में लाभार्थियों की उपस्थिति दर्ज कर उनका फोटो और हस्ताक्षर लिया गया, जिसके बाद डीबीटी के माध्यम से पेंशन की बढ़ी हुई राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कुल 79 स्थानों पर शिविर लगाए गए, जिनमें स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई प्रमुख स्थान शामिल रहे। शिविरों को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी और अन्य विभागीय कर्मियों की अहम भूमिका रही।