सहरसा

SAHARSA NEWS : आरजेएम कॉलेज में एनएसएस द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस समारोह आयोजित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : रमेश झा महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुक्रवार को “विश्व जनसंख्या दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो० डा० उषा सिन्हा ने कहा- विश्व जन‌संख्या दिवस का मुख्य उद्देश्य बढ़‌ती जनसंख्या के बारे में लोगों तक जागरुकता फैलाना और जन‌संख्या से जुड़े मामलों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है। इसमें संसाधन का सही उपयोग, परिवार नियोजन, स्वस्थ्य, और शिक्षा, असमानता, गरीबी और सतत विकास जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना शामिल है।कार्यक्रम पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि जन‌संख्या वृद्धि से निपटने के लिए प्रभावी नीतियों और वैश्विक सह‌योग की आवश्यकता है।

ग्रामीण इलाके में जाकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी का होना जरूरी है।कार्यक्रम में प्रो. नीलेन्द्र पांडे,अनिल कुमार,डॉ प्रत्यक्षा राज, डॉ वरुण कुमार, डा अनुजा कुमारी,डा भारती सिन्हा,डॉ रीना झा,डॉ बेबी कुमारी,श्वेता शरण, अभिषेक कुमार, वन्दना मिश्रा । छात्रा लता कुमारी,पाखी शंकर,दीक्षा झा, कृतिका, नेहा,नीतू लक्ष्मी,डॉली,रीचा,भाव्या सिंह, नूतन कुमारी, एवं चांदनी आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभय कुमार एवं अजीता प्रियदर्शीनी के द्वारा किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *