PURNIA NEWS,विमल किशोर : अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम ने एक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास उपमुख्य पार्षद सकीना खातुन, वार्ड पार्षद जुलेखा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। मौके पर मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम ने कहा कि अमौर नगर पंचायत के वार्ड न० 09 में 12.58 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क से लाली मोती पुल तक जाने वाली सड़क पर मिट्टी भराई एवं पीसीसी ढलाई का काम नगर विकास एवं आवास विभाग से किया जा रहा है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने निर्धारित समय के अंदर इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा किए जाने की बातें कहीं।
मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज ने कहा कि इन सड़क के निर्माण हो जाने पर इस रास्ते से आने जाने वाले लोगोँ को काफी सहूलियत होगी और बरसात के दिनों में अब परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मुख्य पार्षद की प्राथमिकता है। नगर पंचायत के चौमुखी विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। आमजनों के सहयोग से वह नगर पंचायत अमौर के विकास का काम लगातार कर रही है और आगे भी लगातार करती रहेंगी। शिलान्यास समारोह में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो नाजिम सहित अन्य मौजूद थे।