पूर्णिया

PURNIA NEWS : आग लगने से पांच परिवार के कई घर जलकर राख,दस लाख से अधिक का नुकसान

PURNIA NEWS, विमल किशोर : अमौर प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के वार्ड नंबर दो इकरा में शुक्रवार को शाम के करीब 4 बजे खाना बनाने के दौरान आग लगने से पांच परिवार का कई घर जलकर राख हो गया है। आग लगी की घटना में दस लाख से अधिक की संपति का नुकसान का अनुमान है। पीड़ित परिवार में रुवेदा , कारी , मुस्किना,मंजर ,आदिब का घर शामिल है। आग लगी की घटना में घर रखे नगद, गहना, अनाज, बर्तन, कपड़ा,फर्नीचर सामान आदि सब समान आग लगने की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। घटना की जानकारी देते हुए मुखिया मो सनव्वर ने बताया कि इकरा गांव में खाना बनाने के दौरान करीब चार बजे रुवेदा के घर में आग लग गया जो देखते ही देखते रुवेदा सहित पांच परिवार के घरों को अपने आगोश में ले लिया।जिसमें पहने पकड़े के अलावा कुछ भी नहीं बच सका।

घटना की सूचना अमौर थाना को दी गई।सूचना पर अमौर थाना से दमकल की एक गाड़ी आई लेकिन रास्ता नहीं रहने के कारण वो घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाए।वही स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से काफी मस्कद के बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन जबतक आग पर काबू पाया तबतक पांच परिवार के लगभग दस लाख का संपति जलकर राख हो गया जिसमें घर का अनाज,बर्तन, नगद , गहना, जेवर,कागज अन्य का सामान जलकर राख हो गया।वही मुखिया मो सनव्वर आलम ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *