पूर्णिया

PURNIA NEWS : +2 ज्ञानवती उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण, दी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

PURNIA NEWS : पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्णिया जिला अंतर्गत बी.कोठी प्रखंड स्थित +2 ज्ञानवती उच्च विद्यालय, मौजमपट्टी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षकों और कर्मियों की उपस्थिति पंजी एवं अन्य आवश्यक रजिस्टरों का अवलोकन किया।

मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शत-प्रतिशत शिक्षक उपस्थिति और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाएं दुरुस्त रहनी चाहिए ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *