SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के मूल निवासी एवं वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, वार्ड नंबर – 8/39 निवासी उपेंद्र मिश्रा के घर में किराएदार दिलीप कुमार सिंह के पुत्र चंचल कुमार सिंह के घर में हुई 10 लाख नकद और 8 लाख के जेवरात की चोरी को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक महिला और दो युवक की तस्वीर कैद हुई है। चोर को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी।