PURNIA NEWS : पूर्णिया नगर में छात्र जनता दल यूनाइटेड की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अमन जयसवाल ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में छात्रों और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा सत्ता में लाने का रणनीतिक खाका तैयार करना था। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी घर-घर जाकर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों और छात्र हित में लागू योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे। नगर उपाध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री को छात्र हितैषी बताते हुए कहा कि उनकी योजनाओं से आज बिहार के छात्र राज्य में रहकर ही नाम कमा रहे हैं। गौरव पोद्दार ने ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ और ‘युवा कौशल योजना’ जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उन्हें छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी बताया।
नगर महासचिव बंटी जायसवाल ने कहा कि बेटियों को शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार ने विशेष सुविधाएं देकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया है। बैठक में कई नए युवाओं ने भी संगठन से जुड़कर आगामी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर के अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे मोनू चौधरी, राजीव कुमार, रिशु सिंह, आनंद, आलोक, अभिषेक, राहुल, प्रियांशु, कौशिक, संतोष, सन्नी, गोलू जैसवाल समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।