PURNIA NEWS,आनंद यादुका : पवित्र सावन महीने के पावन अवसर पर देव रूप में सजधज कर भवानीपुर से कावरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रविवार को निकला | इस दौरान समूचे भवानीपुर बाजार का माहौल जहाँ आध्यत्मिक रंग में सराबोर बना हुआ था | वहीं बोल-बम एवं हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों से भवानीपुर बाजार गुंजायमान बना रहा | देव रूप में सजधज कर गाजे-बाजे कि धुन पर नाचते-गाते बाबाधाम के लिए निकले कांवरियों के जत्थे को भवानीपुर के सैकड़ो लोगों ने श्रधा पूर्वक विदा करने का काम किया | काफी मनमोहक परिधानों से सजे कांवरियों के दर्शन के लिए बाजार कि नर-नारियां जहाँ अपने घरों से बाहर निकल पड़े थे |
वहीं बाबाधाम के लिए प्रस्थान करने से पूर्व सभी श्रद्धालु बाजार के सभी मंदिरों में पहुँच देव दर्शन करने का काम किया | बाजार के सभी मार्गों से गाजे-बाजे के साथ निकले श्रधालुओं के जत्थे को स्थानीय लोगों के द्वारा कई जगहों पर आस्था के साथ स्वागत करने का काम भी किया | भोले बाबा के वेश में बाजार निवासी अखिलेश गुप्ता सजे थे । जबकि कांवरियों को सजाने में भवानीपुर प्रखंड के चर्चित कलाकर भीम सिंह बघेला के द्वारा किया गया । ज्ञात हो कि प्रति बर्ष भवानीपुर बाजार से देव रूप धारण कर कांवरियों का जत्था बाबाधाम जाने का काम करते हैं | भवानीपुर बाजार से देव रूप में जानेवाले कांवरिये सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर बाबाधाम में बाबा को प्रति बर्ष अर्पित करते हैं | पिछले 35 बर्षों से ये सभी कांवड़ियों का जत्था देव रूप में बाबाधाम जाने का काम करते आ रहे हैं |