पूर्णिया

PURNIA NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा बैठक, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

PURNIA NEWS : पूर्णिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु महानंदा सभागार में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार एवं प्रखंडवार गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और बीएलओ ऐप पर डेटा अपलोडिंग की स्थिति की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता देते हुए पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही, सभी अधिकारियों, बीएलओ पर्यवेक्षकों एवं बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा तय समयसीमा से पहले कार्य को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित और पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए गए। #SIR2025 अभियान के सफल निष्पादन पर भी विशेष बल दिया गया।

#ECI #विशेष_गहन_पुनरीक्षण #पूर्णिया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *