PURNIA NEWS : धमदाहा में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर बीएलओ व अन्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, डीएम पूर्णिया के निर्देश पर सख्ती से पालन के आदेश
PURNIA NEWS : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी पूर्णिया श्री अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं समयबद्ध ढंग से पूरा करने के उद्देश्य से जिले भर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार #SIR (Special Intensive Revision) का कार्य पूर्ण रूप से सही, सटीक और समय पर पूरा करें।