PURNIA NEWS : पूर्व प्रमुख नरेश सिंह एक सच्चे जनप्रिय नेता एवं समाजसेवा के थे- सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव
PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : पूर्व प्रमुख नरेश यादव एक सच्चे जनप्रिय एवं समाजसेवी के प्रतीक थे। उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव ने पूर्व प्रमुख के श्राद्धकर्म में शामिल होने आने के दौरान कही। यह बता दें कि मोहनपुर पंचायत के निवासी सह रुपौली प्रखंड के पूर्व प्रमुख नरेश सिंह के निधन पिछले दिनों हो गया था। सांसद पप्पू यादव के बाहर रहने के कारण सांसद प्रवक्ता राजेश यादव मोहनपुर पहुंचकर स्व नरेश सिंह की श्रधांजलि सभा में शामिल हुए थे । सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव ने कहा कि नरेश सिंह एक जनप्रिय नेता और समाजसेवा के प्रतीक थे। वे हमेशा क्षेत्र की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते रहे। उनका जीवन सादगी, संघर्ष और जनसेवा का मिशाल रहा है। उनके निधन से क्षेत्र को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है।
सांसद पप्पू यादव से उनका व्यक्तिगत रूप से लगाव था । उनके निधन से हुए काफी व्यथित हैं । नरेश बाबू जैसे ईमानदार और कर्मठ साथी का जाना, सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय नुकसान है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मो आफताब आलम उर्फ़ पप्पू खान, सुमित यादव, विक्रम मंडल, बिहारी यादव, सरपंच गौतम गुप्ता, अश्वनी शर्मा, सोनू यादव, जेपी साह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।