PURNIA NEWS : कृषि पदाधिकारी को दी गई बिदाई, सभी के आंखों से बह चली आंसूओं की अविरल धारा तीन वर्षों के कार्यकाल को किसानों के लिए सुनहरा कार्यकाल माना जा रहा है
PURNIA NEWS : कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद हमेशा ही यहां के किसानों के दिल में बसे रहेंगे, अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में अवैध उर्वरक विक्रेताओं पर भरसक नकेल कसने का प्रयास किया था, जिससे हमेशा ही उनमें हडकंप मचा रहता था । उक्त बातें यहां के प्रतिष्ठित किसान सह उर्वरक विक्रेता पिकु यादव ने कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद के विदाई समारोह में बोल रहे थे । इस दौरान सभी के आंखों में आंसू थे । विदा हो रहे कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने आंखों में आंसू लिये कहा कि जिस प्रकार यहां के किसानों एवं स्थानीय लोगों ने प्यार दिया, वे कभी भी भूला नहीं सकते हैं । वे हमेशा उनके आभारी रहेंगे । यह बता दें कि राघव प्रसाद 6 जुलाई 2022 को प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया था । अब उनका स्थानांतरण पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धी प्रखंड में हो गया है । इससे यहां के किसानों में उदासी फैली हुई है । उन्होंने जब यहां योगदान लिया था तथा किसानों से जो फिडबैक मिला था कि यहां अवैध एवं कालाबाजारियों के कारण किसान पीस रहे हंै, वे काफी मर्माहित हुए थे ।
वे आते ही सबसे पहला धावा डुमरी में चल रहे अवैध उर्वरक विक्रेता के यहां छापेमारी की तथा सैकडो बोरा विभिन्न प्रकार के उर्वरक को पकडा, जिससे इनके तेवर को देखते ही अवैध कारोबार में लगे लोगों में हडकंप मच गया था । इसके बाद लगातार छापेमारी में लगभग एक दर्जन लाईसेंसी विकेताओं के खाद में कालाबाजारी को लेकर लाइसेंस केंसिल्ड करवाया, जबकि अवैध रूप से उर्वरक बेच रहे 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी । इस तरह से प्रखंड में अवैध रूप से उर्वरक बेच रहे दुकानदारों पर नकेल कसने का प्रयास किया । मौके पर किसान सह उर्वरक विक्रेता पिकु यादव ने कहा कि आजतक जितने भी कृषि पदाधिकारी रूपौली आए, उनमें से राघव प्रसाद का कार्यकाल स्वर्णिम माना जा सकता है । वे हमेशा ही किसानों के प्रति जवाबदेह दिखे । उर्वरक विके्रताओं पर हमेशा उनकी कडी नजरें रहा करती थी । ऐसे पदाधिकारी का चला जाना निश्चित रूप से इस रूपौली के लिए क्षति है । अब नये कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चैधरी के आने की सूचना है, देखें उनका कार्यकाल कैसा होता है । इस अवसर पर पिकु यादव, सोनु सिंह, नीतेश भारद्वाज, नित्यानंद गुप्ता, अगम कुमार मंडल, मिथिलेश मंडल, अमित कुमार, रंजीत कुमार, पारितोष कुमार, राकेश कुमार सहित दर्जनों किसान एवं कृषि पदाधिकारी मौजूद थे ।