PURNIA NEWS,आनंद यादुका : शेखपुरा गांव के ऑटो चालक सरफराज हत्याकांड में मृतक के पिता के आवेदन पर भवानीपुर थाना में 7 नामजद एवं तीन अज्ञात लोगों के ऊपर प्रथमिकी दर्ज किया गया है । मृतक सरफराज के पिता मो० शहीद के लिखित आवेदन पर भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 182/25 दर्ज किया गया है । मृतक के पिता ने शेखपुरा गांव के ही 7 लोगों पर पुरानी रंजिश में साजिश के तहत घर से बुलाकर सरफराज की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है । मृतक के पिता मो० शहीद ने बताया कि उसके गांव शेखपुरा के ही मो० सुफयान, मो० सुबहान, मो० ईस्सो, मो० मासूम, मो० मुजफ्फर, मो० मस्सो एवं मो० आफाक आलम के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि इनलोगों से उनका पुराना विवाद चल रहा है ।
मृतक के पिता ने बताया कि दो-तीन महीने पहले इनलोगों ने उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दिया था । उन्होंने कहा कि उसी पुरानी रंजिश को लेकर इनलोगों ने उसके पुत्र सरफराज को साजिश के तहत घर से बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दिया । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर थाना में सात नामजद एवं तीन अज्ञात के बिरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि मामले के अनुसंधान किया जा रहा है । बहुत जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।