पूर्णिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य पूरी पारदर्शिता, शुद्धता और निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।
इसी क्रम में सोमवार को ० नगर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग का कार्य कराया गया। यह कार्य बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी एवं अन्य संबंधित कार्मिकों के सहयोग से संपन्न हुआ।
सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि गणना प्रपत्रों के संग्रहण और ऐप पर अपलोडिंग की प्रक्रिया बिल्कुल त्रुटिरहित होनी चाहिए ताकि मतदाता सूची की शुद्धता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके। यह प्रक्रिया जिले में निष्पक्ष और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।