पूर्णिया

पूर्णिया में “सिपाही भर्ती परीक्षा” को लेकर डीएम की अध्यक्षता में ब्रीफिंग बैठक, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश

पूर्णिया: बिहार पुलिस एवं विभिन्न इकाइयों में “सिपाही” पद पर चयन हेतु आगामी 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को कदाचार मुक्त और स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में महानंदा सभागार, पूर्णिया में एक अहम ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान कदाचार की कोई गुंजाइश न रहे और आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

इस परीक्षा में कुल 4119 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिसके लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से आयोजित करने हेतु 32 स्टैटिक दंडाधिकारी, 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगाए गए हैं, साथ ही मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

परीक्षा संचालन को सुचारू बनाने हेतु अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश को परीक्षा का सहायक संयोजक नियुक्त किया गया है।
बैठक में डीएसपी मुख्यालय, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, तथा संबंधित सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *