पूर्णिया

PURNIA NEWS : कोशकीपुर-सिमडा प्रधानमंत्री ग्राम सडक की ढलाई टूटकर गिरी, आवागमन प्रभावित

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : कोयली सिमडा पूरब पंचायत के कोशकीपुर एवं सिमडा गांव का संपर्क प्रधानमंत्री ग्राम सडक की ढलाई पुलिया के निकट पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है, जिससे दोनों गांवों सहित मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है । ग्रामीणों ने विधायक शंकर सिंह से तत्काल इसकी मरम्मती की मांग की है । इस संबंध में मुखिया पवित्री देवी ने बताया कि पिछले दो माह से उनके पंचायत के कोशकीपुर-सिमडा गांव के बीच सडक के टूट जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है, जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया है तथा लोग अब नजदीक वाले रास्ते से मुख्यालय नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें कटिहार जिला के कुरसेला होकर काफी दूरी तय करके जाना पड रहा है ।

यह सड़क सिमडा से कोशकीपुर तक ढलाई है । यह सिमडा-कोशकीपुर मार्ग पर पुलिया के पास बुरी तरह से लगभग आधी सडक टूट कर धंस गई है । जबकि यहां पर अंडरग्राउंड पुलिया है, जिस होकर भी लोग पैदल, ट्रेक्टर आदि से आर-पार होते हैं । संभावना है कि कहीं पुलिया भी न धंस जाए । जिस प्रकार पुलिया के बगल में सडक की ढलाई टूटकर धंस गई है, संभावना है कि पुलिया की ढलाई भी टूटकर धंस न जाए, अगर ऐसा होता है, तब भीषण दुर्घटना हो सकती है । उन्होंने विधायक शंकर सिंह से इस सडक की मरम्मती की मांग की है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *