पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र हितों को लेकर अभाविप का 11 सूत्री मांग पत्र, कुलपति ने दिए आश्वासन

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के शिष्टमंडल ने प्रदेश सहमंत्री विनय सिंह के नेतृत्व में कुलपति प्रो. डॉ. विवेकानंद सिंह को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें नामांकन प्रक्रिया की पारदर्शिता, रोस्टर नियम का पूर्ण पालन, सत्र 2022-25 के परीक्षा परिणामों की शीघ्र घोषणा, शुल्क में कटौती, पैट परीक्षा से जुड़ी अनियमितताओं का समाधान, शिक्षकों की नियुक्ति, छात्रावास और मूलभूत सुविधाओं की सुदृढ़ता, हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था, शोधार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और लैब सुविधा जैसी अहम मांगें शामिल थीं।

विभाग संयोजक नीतीश निक्कू ने बताया कि सभी मुद्दों को विस्तार से रखा गया, जिस पर कुलपति ने गंभीरता से विचार कर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया, वहीं अभाविप ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। शिष्टमंडल में डॉ. निखिल कुमार, नीतीश पासवान, दीपक चौधरी, साजन कुमार, रोहन पासवान, विशाल कुमार, आर्यन यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *