PURNIA NEWS : कसबा में आयोजित परिवार नियोजन मेला, स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति बढ़ा ग्रामीणों का रुझान
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार के निर्देशानुसार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग पूर्णिया द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 15 जुलाई 2025, मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। मेले में परिवार नियोजन के स्थायी (महिला एवं पुरुष बंध्याकरण) और अस्थायी साधनों के प्रयोग एवं वितरण पर विशेष बल दिया गया, साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी विस्तारपूर्वक दी गई।
कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कसबा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, ग्रामीण लाभार्थी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति रही। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या नियंत्रण और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।