PURNIA NEWS : भवानीपुर प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्य में तेजी, बीएलओ कैंप के माध्यम से गणना प्रपत्रों का गुणवत्तापूर्ण संग्रहण
PURNIA NEWS : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देश एवं मार्गदर्शन में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य जिले में तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 जुलाई 2025 को भवानीपुर प्रखंड के रूपौली विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी भवानीपुर की देखरेख में बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कर्मियों का कैंप आयोजित कर गणना प्रपत्रों का संग्रहण एवं बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग का कार्य ससमय और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया गया। साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र भी वितरित किए जा रहे हैं।
सभी संबंधित कर्मियों द्वारा #SIR कार्य को समय पर निष्पादित करने हेतु पूरी निष्ठा के साथ दायित्व निभाया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भवानीपुर द्वारा पूरी प्रक्रिया का सतत पर्यवेक्षण कर इसे त्रुटिरहित रूप से संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।
#ECI #विशेष_गहन_पुनरीक्षण