PURNIA NEWS : पूर्णिया में “दस्त की रोकथाम” अभियान का शुभारंभ, 0-5 वर्ष के बच्चों पर रहेगा विशेष फोकस
PURNIA NEWS : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने और जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा लगातार सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने के. नगर प्रखंड के बिठनोली पूर्व पंचायत स्थित पासवान टोला से “दस्त की रोकथाम” अभियान का शुभारंभ किया।
यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत 0 से 5 वर्ष की उम्र के बच्चों वाले परिवारों को ओआरएस घोल एवं जिंक टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में दस्त से होने वाली बीमारियों को रोकना और स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना है।