पूर्णिया

PURNIA NEWS : चांदपुर भंगहा में पैक्स की वार्षिक आम सभा संपन्न, सहकारी योजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

PURNIA NEWS : बनमनखी प्रखंड अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के पैक्स गोदाम प्रांगण में मंगलवार को सहकारिता विभाग द्वारा राज्य निबंधन सहयोग समिति, बिहार सरकार, पटना के निर्देश (पत्रांक 4097, दिनांक 13/05/2025) के आलोक में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अध्यक्ष ने पैक्स सदस्यों को सरकारी योजनाओं, सहकारी सुविधाओं तथा पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

बिहार सहकार सोसायटी अधिनियम 1935 की धारा 32ए के तहत यह सभा हर वित्तीय वर्ष के छह महीने के भीतर आयोजित किया जाना अनिवार्य है। आम सभा में पिछले वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा, अंकेक्षण प्रतिवेदन, सदस्यता अद्यतन, शेयर पूंजी, सीएससी केंद्र संचालन, खाद्य व्यवसाय, और प्रबंध समिति द्वारा लिए गए वित्तीय व प्रशासनिक निर्णयों पर चर्चा हुई। सभा में प्रबंधक विक्रम राज सहित समिति सदस्य किशोर यादव, ललटु यादव, रामानंद यादव, प्रभाष कुमार लालू, और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। इस आयोजन ने सहकारी आंदोलन की पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *