PURNIA NEWS : क्या तनिष्क लूटकांड के असली मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर? एक और अभियुक्त गिरफ्तार, आभूषण अब भी लापता
PURNIA NEWS : शहर को दहला देने वाले तनिष्क शोरूम लूटकांड (दिनांक 26.07.2024) के एक फरार अभियुक्त मो. शाकिब उर्फ राहुल, पिता अब्दुल रफी, सा. कोरठबाड़ी, थाना मधुबनी (पूर्णिया) को सहायक खजांची थाना पुलिस ने कल 14 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह लूटकांड पूर्णिया शहर की सबसे संगठित और चौंकाने वाली घटनाओं में से एक मानी जा रही है। अब तक कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, परंतु चौंकाने वाली बात यह है कि लूटे गए कीमती आभूषण अब तक बरामद नहीं हो सके हैं।
यह स्थिति कई सवाल खड़े करती है—
क्या मुख्य मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है?
क्या लूट की योजना किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा थी?
क्या पुलिस के सामने अब भी असली चुनौती बाकी है?
पुलिस की कार्यप्रणाली पर जहां एक ओर दबाव है, वहीं शहरवासियों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस लूट की असली कड़ियों तक पहुंच पाएगी? एक सवाल और उठता है कि तनिष्क शोरूम की तरफ से दबाव पुलिस पर है या नहीं ? क्या दबाव इसलिए भी कम हो सकता है कि इंश्योरेंस का पैसा शोरूम को मिल गया हो । परंतु अगर ऐसा होता भी है तो क्या अपराध पर प्रहार नहीं होना चाहिए ऐसा लोगों का तो मानना है ही।
इसका मतलब है कि अपराध का खात्मा उस वक्त हो जाता है या मान लिया जाता है जब जिनके यहां अपराध हो वह शांत हो जाए तो स्वाभाविक है पुलिस पर दबाव कम होगा। विभागीय दबाव पुलिस पर रहती है और पुलिस अपने समय और अधिकारियों के मुताबिक काम तो करती ही रहती है क्योंकि यह एक व्यवस्था और प्रक्रिया है ।