पूर्णिया

PURNIA NEWS : सदर विधायक विजय खेमका ने गुलाबबाग मार्केट यार्ड के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, पारदर्शिता और गति लाने का दिया निर्देश

PURNIA NEWS : सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने मंगलवार को गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण पुल निगम के कार्यपालक अभियंता एवं उनकी टीम के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यार्ड में मौजूद किसानों, व्यापारियों और मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक ने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने के लिए अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी, साथ ही सड़क को जल्द मोटरेबल बनाने के निर्देश दिए।

विधायक ने जानकारी दी कि एनडीए सरकार के पहले चरण में यार्ड की बाउंड्री वॉल, नाला, सड़क और पिछला गेट बनकर तैयार हो चुका है, जिससे ट्रकों का आवागमन सरल हुआ है। दूसरे चरण में 218 दुकानें, वॉच टावर, 72 मीटर लंबा दो शेड, सड़क और नाला बनकर तैयार हैं, जबकि प्रशासनिक भवन, बैंक, डाकघर और गेस्ट हाउस निर्माणाधीन हैं। डीलक्स शौचालय, मजदूर शेड व कैंटीन जैसे आवश्यक सुविधाएं पूर्ण हो चुकी हैं। आने वाले समय में यार्ड में मछली व फल बाजार, 96 मीटर लंबा शेड, और आलू-प्याज पट्टी में अतिरिक्त दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है।

विधायक ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें, ताकि दुकानों का आवंटन हो सके और पुराने दुकानदारों को नए भवनों में स्थानांतरित किया जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसान, श्रमिक, व्यापारी और कर्मचारी—सभी के हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर विजय मांझी, जय किशन साह, पवन सहनी, पप्पू कामती, पप्पू पासवान, मुन्ना ठाकुर, संतोष चौहान, हरि चौहान, रुपेश शर्मा सहित कई स्थानीय व्यवसायीगण मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *