पूर्णिया

PURNIA NEWS : राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है, न कि सत्ता का लक्ष्य” — मंत्री लेशी सिंह

PURNIA NEWS : बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मंगलवार को के० नगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “मेरे लिए राजनीति सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है। धमदाहा की जनता के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी सच्ची सेवा है।” यह बात उन्होंने 102 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा वितरित करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के सबसे वंचित और भूमिहीन वर्ग को उनका हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है। बासगीत पर्चा प्राप्त करने के बाद लाभुक अब प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित अन्य विकास योजनाओं से जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने के नगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अग्नि पीड़ित 13 परिवारों को कुल 1 लाख 69 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक भी सौंपा। साथ ही डूबने से मृत दो व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये (कुल 8 लाख रुपये) का अनुग्रह अनुदान चेक प्रदान किया गया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर दुःख-सुख में उनके साथ खड़ी है।

इसके साथ ही मंत्री लेशी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, के नगर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और चिकित्सकों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की तथा अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को बिना किसी परेशानी के गुणवत्तापूर्ण सेवा मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवजात शिशुओं की माताओं से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और राज्य सरकार द्वारा संचालित मातृ-शिशु कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने माताओं को जच्चा-बच्चा किट और अन्य उपहार भी भेंट किए तथा भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा और उज्जवल भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *