PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : महादलितों का दर्द देख बोचाहीधार पर पुल निर्माण को लेकर विधायक शंकर सिंह स्वयं सर्वे टीम के साथ भौवा प्रबल पंचायत के दीनासिंह बासा टोला पहुंचे तथा पुल का सर्वे करवाया । यह बता दें कि दीना सिंह बासा एवं पुरानी टोपडा गांव के बीच एक बोचाहीधार है, जिसके दोनोंओर सडकें बन गयी हैं, परंतु पुल के अभाव में आवागमन बाधित है । खासकर बाढ के दिनों में इस इलाके के लोगों को पुल के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पडता है । यह गांव महादलित बहुल है तथा आज भी पुल-पुलियों के अभाव में काफी अविकसित है । इसके बन जाने से भौवा प्रबल पंचायत का सबसे अविकसित क्षेत्र अंझरी, टोपडा, बिंदटोली सहित अन्य दियारा क्षेत्र के गांवों को विकसित होने का मौका मिलेगा ।
कुछ इसी दर्द को सुनकर विधायक शंकर सिंह सर्वे टीम को लेकर वहां पहुंचे थे । सर्वे टीम द्वारा पुल का सर्वे किया । मौके पर विधायक ने कहा कि विकास उनका अंतिम लक्ष्य है । वे जब चुनाव जीते थे, तब यहां के लोगों से वादा किया था कि वे आएंगे तो विकास को लेकर आएंगे । आज वे पुल के निर्माण की दिशा में सर्वेयर टीम को लेकर आए हैं, सर्वे के बाद इसकी स्वीकृति होगी तथा इसका टेंडर हो जाएगा । अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर सभी जनता भगवान को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी कृपा से वे रूपौली को विकसित करने की ओर अग्रसर हैं । उनके आशीर्वाद से सडक, पुल, पुलिया, कलामंच सहित अन्य विकास के अनगिनत कार्य कराने में सफल हुए हैं, जो एक रिकाॅर्ड है । इस अवसर पर क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।