सहरसा

SAHARSA NEWS : 25 हजार का इनामी और लूटपाट आर्म्स एक्ट का अभियुक्त अजय दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सौर बाजार थाना अध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई को मिली गुप्त जानकारी पर की गई कार्रवाई में 25,000 का इनामी एवं आर्म्स एक्ट, लूटपाट, मारपीट और रंगदारी को लेकर दर्ज 6 मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।गुरुवार को साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि इन दिनों जिले के इनामी, फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इस दौरान जिला आसूचना इकाई और सौर बाजार थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की 25 हजार का फरार और इनामी अपराधी सदर थाना क्षेत्र के लतहा टोला, नरियार गांव, वार्ड नंबर – 6 निवासी संजय दास के पुत्र अजय दास अपने घर पर पहुंचा है।

सूचना के बाद सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार, के साथ जिला की सूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, आसूचना इकाई के कर्मी और सौर बाजार थाना पुलिस बल के साथ उनके घर पर छापामारी की गई। उनके घर की घेेराबंदी के बाद कुख्यात, फरार और वांछित अपराधी अजय दास की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि सौर बाजार थाना कांड संख्या – 169/25 जो 25 मई को दर्ज की गई थी। आर्म्स एक्ट को लेकर दर्ज उक्त मामले में अजय दास के ऊपर 25,000 का इनाम की घोषणा की गई थी। उनके ऊपर पूर्व से ही सदर थाना कांड संख्या – 392/19, 400/19, 558/21, 603/21 और 485/22 दर्ज है। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *