PURNIA NEWS : पूर्णिया जिला पुलिस द्वारा 17 जुलाई को चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तारियों में 9 अभियुक्त न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के तहत पकड़े गए, जबकि अन्य मामलों में भी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कार्रवाई की। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शराब से संबंधित मामलों में 4 अभियुक्तों को पकड़ा गया, जबकि आर्म्स एक्ट के तहत एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई। हत्या, हत्या के प्रयास और लूट से जुड़े मामलों में भी एक-एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।
कार्रवाई के दौरान 42 लीटर देशी शराब और 19.280 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 98 हजार 500 रुपये की वसूली की गई। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति, बाल विवाह, पाक्सो जैसे गंभीर धाराओं में भी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि, इस दिन इन मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।