पूर्णिया

PURNIA NEWS : मृतक उप सरपंच के घर मचा कोहराम, सांत्वना देने पहुंची जीप सदस्य

PURNIA NEWS,आनंद यदुका : बुधवार की रात्रि सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए बीकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पटराहा पंचायत के उप सरपंच की मौत के बाद से उसके घर कोहराम मचा हुआ है । पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बन गया । मृतक पत्नी अंजू कुमारी अपने पति के मौत के बाद से बदहवास बनी हुई है , जबकि मृतक के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे को यह भी पता नहीं है कि उसके पिता अब इस दुनियां में नहीं रहे । जबकि अपने जवान पुत्र की मौत के बाद से उसके बूढ़े पिता गणपति मंडल को मानो सांप सूंघ गया है । बूढ़ा गणपति सिर्फ हर आने-जानेवालों में अपने पुत्र को ढूंढ रहा है ।

इधर दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर जीप सदस्य रानी भारती, पटराहा पंचायत की मुखिया पिंकी कुमारी, समाजसेवी बिजय मंडल, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष निरंजन मंडल सहित दर्जनों लोग मृतक उप सरपंच के घर पहुंच उसके परिजनों को सांत्वना देने का काम किया । मृतक उप सरपंच के परिजनों को सांत्वना देते हुए जीप सदस्य रानी भारती ने कहा कि यह बेहद दुःखद घड़ी है । इस दुःखद घड़ी में हमलोग मृतक के परिजनों के साथ हमेशा की तरह खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे । जीप सदस्य ने कहा कि राजेश के जाने से उन्हें राजनीतिक एवं व्यक्तिगत क्षति पहुंचा है । उन्होंने मृतक के परिजनों को अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता भी प्रदान किया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *