सहरसा

SAHARSA NEWS : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से गांवों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की पहल

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : विद्युत विभाग के उपभोक्ता केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के उपरांत बताया जा रहा है की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली बहुत ही फायदेमंद है। विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया की सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संयंत्र लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा। इस योजना से घरों को रोशन करने के लिए हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना है। एक, दो और तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी साथ ही बैंकों से सात फीसदी ब्याज पर दो लाख रुपए तक ऋण मिलेगा। बैंकों की ओर से ऋण राशि की वसूली शहरी क्षेत्रों में चार से पांच वर्षों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ वर्षों में की जाएगी। एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। 150 यूनिट बिजली प्रति माह के लिए 1 किलोवाट का सोलर पैनल, 300 यूनिट बिजली प्रति माह के लिए 2 किलोवाट का सोलर पैनल, 300 यूनिट तथा उससे अधिक बिजली खपत के लिए 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाए जा सकते है।

1 किलोवाट पर अस्सी हजार से एक लाख रूपये, दो किलोवाट पर एक लाख तीस हजार से एक लाख पचास हजार रुपए तथा 3 किलोवाट पर एक लाख नब्बे हजार से दो लाख रुपए तक की लागत आती है। सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग घर का उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है व बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त बिजली के विरुद्ध विपत्र में समायोजन किया जा सकता है। सूर्य ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति किलोवाट सौ वर्गफुट क्षेत्रफल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से वातावरण भी संतुलित रहेगा और बिजली बिल में भी कटौती होगी। सोलर पैनल के अच्छे तरीके से रखरखाव करने पर यह 25 वर्षों तक चलने योग्य हैं। जिससे लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं। सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक के पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर का कनेक्शन, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन, ईमेल ऐड्रेस की आवश्यकता होगी, यदि बैंक से ऋण लेना है तो पैन कार्ड और ईमेल एड्रेस आवश्यक है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *