सहरसा

SAHARSA NEWS : स्लम एरिया के बच्चों के बीच रौशन माधव ने की शिक्षा सामग्री का वितरण

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : चलों जलायें दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है।इस पंक्ति को चरितार्थ कर समाजसेवी रौशन माधव नें स्लम एरिया के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा।इसलिए शिक्षा अति आवश्यक है।अशिक्षित लोग ही गरीब होते है जो अपना किसी तरह पेट भरने की जुगत में लगें रहते है। समाज में अभी भी कई ऐसे परिवार है जो शिक्षा से वंचित है, शुक्रवार की दोपहर एक तस्वीर सामने आई समाज के लिए समर्पित सामाजिक कार्यो में वर्षो से लगे हुए युवा समाजसेवी रौशन माधव स्लम एरिया के बीच बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम वितरण करते हुए दिखे।

दर्जनों बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री वितरण करने के बाद उन्होंने कहा की निचले समाज के लोग तभी विकसित हो सकते है जब वो अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे।ज्ञात हो की बघवा निवासी रौशन माधव कई वर्षो से शिक्षा, स्वास्थ्य और भुखमरी पर काम कर रहे है। अपने आप को समाज के लिए समर्पित कर चुके है। वो कहते है नर सेवा ही नारायण सेवा है। रोटी बैंक के माध्यम से नै वर्षो से जरुरतमंदो के बीच भोजन वितरण करते आ रहे है। शिक्षा सामग्री वितरण करते समय उनके साथी पंकज यादव भी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *