ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में मेरा युवा भारत, अररिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यूथ लीडर बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. वही, इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास व फारबिसगंज डायट कॉलेज के प्राचार्य डॉ आफताब आलम, माय भारत के चयन समिति के सदस्य प्रवीण कुमार, जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, प्रशिक्षक नोद अग्रहरि, सिमरन राज ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l
डॉ दास ने युवाओं को प्रशिक्षण से प्राप्त योग व मेडिटेशन को जीवन में अपनाने व व्यक्तित्व निर्माण के लिये स्वयं निरंतर प्रयास करने पर बल दिया व राष्ट्र निर्माण में आगे आकर योगदान करने का आह्वान किया l जबकि जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिये युवाओं को संगठित रूप से कार्य करने की जरूरत है l