PURNIA NEWS : सावन महीने के दूसरी सोमवारी को वरुणेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब , महादेवपुर घाट से गंगाजल लेकर पहुंचे श्रद्धालु
PURNIA NEWS,आनंद यादुका : पवित्र सावन महीने के दूसरी सोमवारी को पूर्णियां प्रमंडल के नाम से विख्यात बाबा वरुणेश्वर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा । बाबा वरुणेश्वर को जलार्पण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के सैलाब को संभालने में तैनात किए गए पुलिस जवानों और मंदिर कमिटी के वॉलेंटियारो के पसीने छूटते रहे । इस दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से पहुंचे महिला एवं पुरूष जवानों ने बखूबी संभाल रखा था । मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार पर बीएमपी के महिला सिपाहियों ने मोर्चा संभाल रखा था । जबकि मंदिर प्रांगण में बीएमपी जवानों के साथ मंदिर कमिटी के वॉलेंटियारो ने भीड़ को नियंत्रित करने का काम किया । पवित्र सावन महीने के दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश के लिए एक द्वार से महिला श्रद्धालुओ को प्रवेश कराया जा रहा था तो दूसरे द्वारा से पुरुष श्रद्धालु बाबा को जलार्पण के लिए जा रहे थे ।
बड़ी संख्यां में महादेवपुर घाट से गंगाजल लेकर पहुंचे थे श्रद्धालु :—
पवित्र सावन महीने के दूसरी सोमवारी को बाबा वरुणेश्वर को जलार्पण के लिए बड़ी संख्यां में श्रद्धालु महादेवपुर घाट भागलपुर से पवित्र गंगाजल लेकर वरुणेश्वर धाम पहुंचे थे । मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के चटनमा गांव से बाबा को जलार्पण के लिए पहुंचे दर्जनों युवाओं ने बताया कि बाबा से उनलोगों ने मन्नत मांगा था जिसके पूरा होने पर वह सभी लोग महादेवपुर गंगा घाट से गंगाजल लेकर बाबा को चढ़ाने आये हैं । पवित्र सावन महीने की दूसरी सोमवारी को बाबा को जलार्पण के लिए आये श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये जा रहे हर हर महादेव और बोलबम के नारों से समूचा वरुणेश्वर धाम गुंजायमान बना रहा । इस दौरान मंदिर को आने वाले सभी रास्तो पर प्रशासनिक स्तर से बेरिकेटिंग किया गया था । आस्था के उमड़े सैलाब के आगे बाबा वरुणेश्वर धाम का माहौल आध्यत्मिक एवं भक्तिमय रंग में डूबा नजर आया ।