SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी में कालाजार से बचाओ हेतू IRS इनडोर रेसी ड्यूल स्प्रे का छिड़काव आज से अगले 60 दिनो तक चलेगा।
जिसमें 3 रेवेन्यू गांव 6540 घर 31350 आबादी को लाभ मिलेगा आज का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार संत, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद महबूब आलम द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिनोद कुमार बीसीएम, हाशिम आलम जलाल, धर्मेन्द्र श्याम, राजा कुणाल एएनएम व जीएनएम मौजूद थे।