पूर्णिया

PURNIA NEWS : पेट 2023 की चयन प्रक्रिया में देरी पर अभ्यर्थियों ने सौंपा मांग पत्र, जल्द कार्रवाई की मांग

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में आयोजित पीईटी 2023 (Ph.D. Entrance Test) की चयन प्रक्रिया में अनावश्यक देरी को लेकर अभ्यर्थियों का सब्र अब टूटता नजर आ रहा है। इसको लेकर मंगलवार को छात्र कल्याण पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें शीघ्र अंक पत्र जारी करने और संपूर्ण चयन प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने की मांग की गई। अभ्यर्थी सह छात्र नेता राजा कुमार ने बताया कि इंटरव्यू के बाद जारी की गई फाइनल सिलेक्शन लिस्ट पहले निरस्त की गई और फिर पुनर्मूल्यांकन के बाद संशोधित परिणाम प्रकाशित किया गया। हालांकि परिणाम घोषित हुए काफी समय बीत चुका है, अब तक अंक पत्र और सारणीकरण रजिस्टर जारी नहीं किए गए हैं, जिससे नामांकन और शोध कार्य बाधित हो रहे हैं।

छात्र नेता डीएम कुमार पासवान ने विश्वविद्यालय प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने और चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है, ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित न हो। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर छात्र नेता हिमांशु कुमार, बंटी कुमार, प्रवीण कुमार, साजन कुमार समेत कई अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *