PURNIA NEWS : दुर्गापुर अग्निकांड पीड़ितों के बीच पहुँचीं जीप सदस्य, विधायक शंकर सिंह की ओर से दी राहत सामग्री
PURNIA NEWS,आनंद यादुका : बीते मंगलवार की रात्रि भीषण अग्निकांड में दुर्गापुर गांव के चार परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर राख हो गया था । घटना की जानकारी मिलने के बाद रुपौली विधायक शंकर सिंह के द्वारा सभी अग्निकांड पीड़ितों को सहायता प्रदान किया गया । दरअसल विधायक शंकर सिंह विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने पटना गये हुए हैं । इसके बावजूद जब उन्हें इस भीषण अग्निकांड की जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी जिला परिषद पत्नी सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी को तुरंत पीड़ितों के घर भेजकर सभी को सहायता प्रदान करवाया । बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे पीड़ितों के घर पहुंची जीप सदस्य प्रतिमा कुमारी ने सभी अग्निकांड पीड़ितों को सुखा राशन, महिलाओं के पहनने के लिए सारी, पुरषों के लिए लुंगी एवं अन्य सामान देने का काम किया । इस दौरान जीप सदस्य ने मौके से बीडीओ को फोन लगाकर उन्हें तत्काल सभी पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कही ।
वहीं जीप सदस्य ने सीओ को फोन लगाकर पीड़ितों को मिलने वाले सरकारी सहायता राशि अविलंब प्रदान करने की बात उनसे कही । जीप सदस्य ने सभी अग्निकांड पीड़ितों को हौसला देते हुए कहा कि आपलोग चिंता नहीं करें आपका घर बनवाना मेरा काम है, इसके लिए रुपौली विधायक शंकर सिंह एवं मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आपलोगों को जब भी कोई दिक्कत महसूश हो आपलोग सीधे विधायक या मुझसे मिल सकते हैं । इस दौरान जीप सदस्य के साथ पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य सह सरपंच सुलोचना देवी, बरिष्ट जदयू नेता शम्भू प्रसाद मंडल, रघुनाथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फुलेश्वर मंडल, समाजसेवी अजित कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, तेजनारायण शर्मा, संदीप साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार सहित दर्जनों विधायक समर्थक मौजूद थे ।