PURNIA NEWS : ट्रेक्टर से कुचलने से युवक की मौत मामले में मामला दर्ज , जप्त ट्रेक्टर-ट्रेलर को लाया गया थाना
PURNIA NEWS,आनंद यादुका : बुधवार की सुबह ट्रेक्टर से कुचल जाने से मधवापुर निवासी कन्हैया शर्मा के पुत्र छतीश कुमार की मौत ओवरलोड मक्का लदे ट्रेक्टर से कुचलकर हो गयी थी । मामले को लेकर मृतक छतीश कुमार के पिता कन्हैया शर्मा के लिखित आवेदन पर बलिया थाना में ट्रेक्टर मालिक खगड़िया जिला अंतर्गत रामचंद्र मंडल एवं अज्ञात ट्रेक्टर चालक के बिरुद्ध बलिया थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है । वहीं बलिया पुलिस के द्वारा गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे दुर्घटना कारित ओवरलोड मक्का लदे ट्रेक्टर-ट्रेलर को जप्त करते हुए बलिया थाना लाने का काम किया गया है । बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक छतीश कुमार के पिता के आवेदन पर बलिया थाना में कांड संख्यां 37/25 दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि दुर्घटना कारित ट्रेक्टर-ट्रेलर को जप्त कर थाना लाया जा चुका है । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है ।
बताते चलें कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बेलगाम ट्रेक्टर चालक ने बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत अंतर्गत मधवापुर वार्ड 5 निवासी कन्हैया शर्मा के पुत्र छतीश कुमार को कुचल दिया था । ट्रेक्टर से कुचलने से छतीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी । जिसके बाद आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क मार्ग को घंटो जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया था । जिसके बाद मौके पर पहुंचे पांच थाना क्षेत्र के पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशितों की समझाते हुए सड़क जाम हटाया गया था । वहीं दूसरी तरफ छतीश कुमार की मौत के बाद दूसरे दिन भी समूचे मधवापुर गांव में मातम छाया रहा । मधवापुर गांव के किसी घरों में चूल्हा तक नहीं जला ।