Purnia News: चंपानगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान कोडिनयुक्त सिरप के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पूर्णिया: Purnia News चंपानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 जुलाई 2025 को गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के 12 बोतल (प्रत्येक 100ml), एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस अवैध गतिविधि से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।